Short Information:- Zerodha देश की जानी-मानी डिमैट अकाउंट प्लेटफार्म है। बहुत सारे लोग इस प्लेटफार्म के ऊपर अकाउंट बनाकर इन्वेस्टमेंट अथवा ट्रेडिंग करते हैं। अगर आप भी स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो Zerodha Demat Account ओपन कर सकते हैं। मैं आज आपको इस आर्टिकल में यह डिमैट अकाउंट ओपन करने इसके फायदे पात्रता आदि की जानकारी विस्तार पूर्वक देने वाला हूं। पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Zerodha Demat Account
Zerodha देश का जाना माना स्टॉक ब्रोकर और डिमैट अकाउंट प्लेटफार्म है। इस डिमैट अकाउंट की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर ट्रेडर अथवा इन्वेस्टर को किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो उसे तुरंत दूर किया जाता है। इसी वजह से इसका नाम जीरोधा रखा गया है।
GROWW DEMAT Account Online Open- अगर आप एक स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने वाले व्यक्ति हैं अथवा ट्रेडिंग करते हैं। म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो Zerodha Demat Account आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होता है। मैं आज आपको इस आर्टिकल में Zerodha Demat Account Opening, Zerodha Login, Zerodha Account Documents Required, Zerodha Charges, Zerodha Customer Care आदि के बारे में जानकारी देने वाला हूं। इसके लिए आपको आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।
Zerodha Kya Hai
15 अगस्त 2010 को स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले और ट्रेडिंग करने वाले लोगों की सभी समस्याओं को दूर करने के लक्ष्य के साथ जीरोधा की शुरुआत हुई थी। जीरोधा (जीरो + रोध) का मतलब है जीरो बैरियर और इसी लक्ष्य को लेकर चलने की वजह से आज जीरोधा भारत का सबसे शक्तिशाली स्टॉक ब्रोकर है।
आप जीरोधा के ऊपर इक्विटी, मुद्रा, कमोडिटी, आईपीओ, म्यूच्यूअल फंड आदि में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। साथ ही ब्रोकरेज सेवाओं में छूट भी हासिल कर सकते हैं। इक्विटी डिलीवरी ट्रेड और डायरेक्ट म्यूच्यूअल फंड के लिए कोई भी ब्रोकरेज चार्ज नहीं करता है। इंट्राडे f&o के लिए प्रति ट्रेड ₹20 का चार्ज करता है।
नीचे मैं आपको विस्तार पूर्वक बताऊंगा कि जीरोधा डिमैट अकाउंट ओपन करने के लाभ क्या है और किस प्रकार से आप यह अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
Zerodha Demat Account Opening Benefits
- जीरोधा डिमैट अकाउंट के माध्यम से आप कोई भी स्टॉक बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं और बेच भी सकते हैं
- Zerodha के ऊपर किसी भी प्रकार की Trading करना इन्वेस्टमेंट करना लीगल है।
- जब आप जीरोधा का डिमैट अकाउंट ओपन करते हैं और रजिस्ट्रेशन करते हैं तो किसी भी प्रकार की कागजी कार्रवाई आपको नहीं करनी होती है।
- जीरोधा डिमैट अकाउंट पूर्ण रूप से डिजिटल है जिसमें आप के लेनदेन का पूरा हिसाब किताब सुरक्षित रहता है।
- जीरोधा डिमैट अकाउंट की मदद से जब आप कोई भी शेयर खरीदते हैं तो उसमें किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी अथवा चोरी होने का डर नहीं रहता है। सारा कामकाज डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक रूप में होने की वजह से स्टॉक्स में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है।
- डीमेट अकाउंट के अंदर आप बहुत ही आसानी से सेटिंग में जाकर किसी भी प्रकार का चेंज कर सकते हैं।
- एक समय ऐसा था जब लोग पेपर के ऊपर शेयर खरीदते और बेचते थे जो बहुत ही कठिन प्रोसेस होती थी। लेकिन डीमेट अकाउंट की मदद से आप 1 से 2 मिनट के अंदर ही कोई भी स्टॉक खरीद सकते हैं अथवा बेच सकते हैं।
- जब आप कोई भी स्टॉक खरीदते हैं तो आपको फिजिकल रूप से वहां पर उपस्थित होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप अपने घर पर ही अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप की मदद से स्टॉक खरीदते और बेचते हैं।
- डिमैट अकाउंट के साथ आप अपना बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैं और उस के माध्यम से आईपीओ में हिस्सा ले सकते हैं। साथ ही फंड डिमैट अकाउंट में लोड कर सकते हैं अथवा पैसा निकाल सकते हैं ।
- जब आप जीरोधा डिमैट अकाउंट का उपयोग करना शुरू करते हैं तो धीरे-धीरे आपको लोन की सुविधा भी मिलना शुरू हो जाती है।
Zerodha Demat Account Charges क्या है?
Charges for account opening
Type of account | Charges |
---|---|
Online account | ₹ 200 |
Offline account | ₹ 500 |
NRI account (offline only) | ₹ 500 |
Partnership, LLP, HUF, or Corporate accounts (offline only) | ₹ 500 |
Equity Charges
Zerodha charges | Equity delivery | Equity intraday | F&O - Futures | F&O - Options |
---|---|---|---|---|
Brokerage | Zero Brokerage | 0.03% or Rs. 20/executed order whichever is lower | 0.03% or Rs. 20/executed order whichever is lower | Flat Rs. 20 per executed order |
STT/CTT | 0.1% on buy & sell | 0.025% on the sell side | 0.0125% on the sell side | 0.125% of the intrinsic value on options that are bought and exercised0.0625% on sell side (on premium) |
Transaction charges | NSE: 0.00325% BSE: 0.00375% | NSE: 0.00325% BSE: 0.00375% | NSE: 0.0019% BSE: 0 | NSE: 0.05% (on premium) BSE: 0.005% (on premium) |
GST | 18% on (brokerage + SEBI charges + transaction charges) | 18% on (brokerage + SEBI charges + transaction charges) | 18% on (brokerage + SEBI charges + transaction charges) | 18% on (brokerage + SEBI charges + transaction charges) |
SEBI charges | ₹10 / crore | ₹10 / crore | ₹10 / crore | ₹10 / crore |
Stamp charges | 0.015% or ₹1500 / crore on buy side | 0.003% or ₹300 / crore on buy side | 0.002% or ₹200 / crore on buy side | 0.003% or ₹300 / crore on buy side |
Currency Charges
Zerodha charges | Currency futures | Currency options |
---|---|---|
Brokerage | 0.03% or ₹ 20/executed order whichever is lower | ₹ 20/executed order |
STT/CTT | No STT | No STT |
Transaction charges | NSE: Exchange txn charge: 0.0009% BSE: Exchange txn charge: 0.0009% | NSE: Exchange txn charge: 0.035% BSE: Exchange txn charge: 0.001% |
GST | 18% on (brokerage + SEBI charges + transaction charges) | 18% on (brokerage + SEBI charges + transaction charges) |
SEBI charges | ₹10 / crore | ₹10 / crore |
Stamp charges | 0.0001% or ₹10 / crore on buy side | 0.0001% or ₹10 / crore on buy side |
Documents Required
जब आप जीरोधा डिमैट अकाउंट खोलते हैं तो आपको अपना पहचान का प्रमाण पत्र और एड्रेस का प्रमाण पत्र देना होता है जिसके लिए आप नीचे बताए गए दस्तावेजों का उपयोग कर सकते हैं साथ ही आपको केवाईसी की प्रक्रिया को पूरे करने के लिए भी कुछ दस्तावेज देने होंगे
- आवेदक का पैन कार्ड
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का आईटी रिटर्न
- आवेदक का बिजली का बिल
- आवेदक का एक्टिव ईमेल आईडी
- आवेदक का एक्टिव मोबाइल नंबर
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का बैंक पासबुक का डिटेल
- आवेदक का स्कैन किया गया सिग्नेचर
Zerodha में लोगिन कैसे करे?
अगर आपने ऊपर बताई गई प्रोसेस को फॉलो करके अपना जीरोधा अकाउंट ओपन कर लिया है तो आपकी ईमेल आईडी पर एक यूजर आईडी और पासवर्ड आपको मिल जाएगा जिसे अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल की गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और Kite by Zerodha Hospital पर क्लिक करना है।
- इस एप्लीकेशन को आपको Download or Install कर लेना है और ओपन कर लेना है।
- इसके बाद आपको Login to Kit के विकल्प पर क्लिक करना है और अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लोगिन करना है।
- इस प्रकार से आप आसानी से लोगिन कर सकते है।
Zerodha Customer Care
मैंने आज आपको इस आर्टिकल में जीरोधा अकाउंट ओपनिंग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। मैंने आपको बताया है कि जीरोधा डिमैट अकाउंट आप कैसे ओपन कर सकते हैं। इसके क्या लाभ हैं और कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। अगर आप भी स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करना चाहते हैं अथवा डिमैट अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो ऊपर दी गई जानकारी आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगी।
फिर भी ऐसा हो सकता है कि किसी अन्य प्रकार की समस्या का आपको सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आप जीरोधा के कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान भी प्राप्त कर सकते हैं।
New account opening
Monday – Friday
9:00 AM – 7:00 PM
080 4719 2020
080 7117 5337
Support
Monday – Friday
8:30 AM – 5:00 PM
080 4718 1888 / 1999
080 7190 9543 / 9545
Call & trade
Monday – Friday
9:00 AM – 11:30 PM
080 4718 1888
Head quarter Address
Zerodha, #153/154,
4th Cross, J.P Nagar 4th Phase,
Opp. Clarence Public School,
Bengaluru – 560078