GROWW Demat Account Online Open

Short Information:- डिमैट अकाउंट को चलाने के लिए हमें उसके बारे में सीखना बहुत जरूरी होता है। अगर आप भी डिमैट अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो मैं आज आपको GROWW DEMAT Account Online Open के बारे में बताऊंगा। ग्रो एप बहुत ही पॉपुलर प्लेटफार्म है जो अपने सिंपल इंटरफेस के लिए जाना जाता है। अगर आप इस एप्लीकेशन अथवा वेबसाइट के माध्यम से अपना अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

GROWW Demat Account Online Open

सोशल मीडिया पर अथवा किसी अन्य प्लेटफार्म पर आपने Groww App का ऐड तो जरूर देखा होगा। आपने भी सोचा होगा कि ग्रो एप्लीकेशन क्या है और यह कैसे काम करता है तो आपको बता दें कि यह एक डीमेट अकाउंट एप्लीकेशन है जो कई प्रकार की सर्विस हमें देता है।


अगर आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं? अगर ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो एक डिमैट अकाउंट की आपको जरूरत होती है। आप GROWW Application पर भी अपना डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं।


Zerodha Demat Account Online Open- आज मैं आपको बताऊंगा कि GROWW DEMAT Account Online Open कैसे करें। इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। ग्रो एप्लीकेशन पर कितना चार्ज लगता हैं और अंत में ग्रो एप्लीकेशन से संबंधित आपको महत्वपूर्ण जानकारी भी मिलेगी, पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।


Groww Demat Account Kya Hai?

जब आप ग्रो डिमैट अकाउंट ओपन करते हैं तो इसकी मदद से Stock Market, Mutual Fund, FD, Gold Bond आदि में निवेश कर सकते हैं और बहुत अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं। Groww आपको डिमैट अकाउंट की सर्विस वेबसाइट और एप्लीकेशन दोनों के माध्यम से देता है।


इस डिमैट अकाउंट की मदद से आप बहुत ही आसानी से स्टॉक मार्केट में अपना पैसा डिपॉजिट कर सकते हैं और जब चाहे उसे निकाल भी सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। पूरी सर्विस कंप्लीट रूप से ऑनलाइन है।


Groww Demat Account Benefits

  • ग्रो एप्लीकेशन के माध्यम से आप एक ही जगह पर इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं और ट्रेडिंग भी कर सकते हैं।
  • ग्रो एप्लीकेशन के अंदर आपको म्यूच्यूअल फंड का सेक्शन अलग दिया हुआ है, जिसमें आप कभी भी किसी भी कंपनी के अंदर इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
  • ग्रो एप्लीकेशन से शेयर ब्रोकर से डील करते समय आपको बहुत सारी कंपनियां नजर आती है जिनमें से आप कोई भी अच्छी कंपनी चुन सकते हैं।
  • ग्रो एप्लीकेशन के माध्यम से कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से डिमैट अकाउंट को उपयोग कर सकता है क्योंकि इसका इंटरफेस बहुत ही सिंपल है।
  • ग्रो के माध्यम से जब आप ट्रेडिंग करते हैं अथवा अकाउंट ओपन करते हैं उसके लिए किसी भी प्रकार का चार्ज आपको नहीं देना होता है यह प्लेटफार्म पूर्ण रूप से फ्री है।

GROWW Demat Account Charges क्या है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रो एप्लीकेशन पर जब आप डिमैट अकाउंट का उपयोग करते हैं तो Equity Intraday or Delivery Charges आपको देने होते हैं जो हमने आपको नीचे टेबल में बता दिया है। सभी प्रकार के चार्जेस पर 18% GST अतिरिक्त लागू होती है।

ग्रो एप्लीकेशन पर अकाउंट ओपन करने का किसी भी प्रकार का चार्ज आपको नहीं देना होता है। साथ ही एनुअल मेंटेनेंस चार्ज भी यहां पर कुछ नहीं लगता है। इक्विटी ब्रोकरेज की बात करें तो अधिकतम ₹20 अथवा ऑर्डर की जो वैल्यू है उसका 0.05 प्रतिशत लगता है। फ्यूचर एंड ऑप्शन ब्रोकरेज चार्ज की बात करें तो ₹20 पर आर्डर लगता है।

Type of ServiceEquityFutures & Options
IntradayDeliveryFuturesOptions
STT (Securities Transaction Tax)0.025%SELL0.1%BUYSELL0.0125%SELL0.0625%on premiumSELL
Stamp Duty0.003%BUY0.015%BUY0.002%BUY0.003%BUY
Exchange Transaction chargeNSE: 0.00325% BSE: 0.00375% BUYSELLNSE: 0.00325% BSE: 0.00375% BUYSELLNSE: 0.0019% BSE: 0.00% BUYSELLNSE: 0.05%
(on premium)BSE: 0.005%
(on premium)BUYSELL
SEBI Turnover charge0.0001%BUYSELL0.0001%BUYSELL0.0001%BUYSELL0.0001%BUYSELL
DP charges₹0BUYSELL₹13.5 per companySELL₹0BUYSELL₹0BUYSELL
Investor Protection Fund Trust chargeNSE: 0.0001%BUYSELLNSE: 0.0001%BUYSELL0.0001%BUYSELL0.0005%BUYSELL

Documents Required

  • आवेदक का सिग्नेचर
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आवेदक की सेल्फी फोटो
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का एटीएम कार्ड
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का बैंक अकाउंट नंबर
  • आवेदक का एक्टिव ईमेल आईडी
Note:- अगर आप Groww एप्लीकेशन पर अपना डिमैट अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो मैं आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी बताऊंगा। इसके लिए आपको आर्टिकल को अंत तक बिना छोड़े पढ़ना है।

GROWW Demat Account Online Open कैसे करें

  • अगर आप ग्रो एप्लीकेशन पर अपना डिमैट अकाउंट बनाना चाहते हैं तो मैं आपको नीचे सभी स्टेप्स बता रहा हूं, आपको इन्हें ध्यान पूर्वक फॉलो कर लेना है।

GROWW Demat Account Online Open कैसे करें

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है और वहां पर Groww App सर्च करने के बाद उसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेना है।
Groww Download Now
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है जहां पर आपको रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस को शुरू करने के लिए Continue with Google या फिर SIGN UP के विकल्प पर क्लिक करना है।
Groww Verify Mobile Number
  • इसके बाद अगले स्टेट में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है जिस पर एक ओटीपी आएगा। आपको वह दर्ज करके Verify Number की विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको PAN Card की सभी जानकारी दर्ज करनी है और NEXT बटन पर क्लिक कर देना है।
Groww Verify By PAN Card
  • अगले स्टेप में आपको अपनी पर्सनल जानकारी दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपनी बैंक से संबंधित जानकारी दर्ज करके अपना IFSC Code दर्ज करना है और Search बटन पर क्लिक कर देना है।
DROWW
  • अपने बैंक अकाउंट संबंधित जानकारी दर्ज करके आपको Next बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी है।
GROWW Record Face Video With Code
  • इसके बाद आपको अपने चेहरे की 5 सेकंड की एक वीडियो बनाकर अपलोड करनी है।
  • इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड का फोटो अपलोड करके सबमिट करना है।
GROWW By Address Verificatoon
  • इसके बाद आपको अपने एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट अथवा वोटर आईडी में से एक दस्तावेज की जानकारी सबमिट करनी है। उसके बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको केवाईसी वेरीफिकेशन की प्रोसेस को कंप्लीट करने के लिए I Agree बटन पर क्लिक करें।
Groww By Signature Verification
Groww
  • अगले स्टेप में आपको Groww में अपना सिग्नेचर करना है, इसके लिए आपको SIGN के विकल्प पर क्लिक करना है।
Groww
  • यह आपका अंतिम स्टेप है, आपके सामने स्क्रीन पर Congratulations! लिखा हुआ आ जाएगा। इसका मतलब है कि आप का डिमैट अकाउंट सक्सेसफुली ओपन हो गया है।
  • Dashboard पर जाने के लिए आपको START INVESTING पर क्लिक करना है। इसके बाद आप सामान्य रूप से अपने Groww अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं।

Groww Customer Care

मैंने आज आपको इस आर्टिकल में ग्रो एप्लीकेशन और इसके डिमैट अकाउंट से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी विस्तार पूर्वक दी है। फिर भी ऐसा हो सकता है कि आपको किसी अन्य प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा। हो ऐसे में आप नीचे बताए गए कस्टमर केयर नंबर अथवा ईमेल आईडी पर कांटेक्ट करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

  • कस्टमर केयर नंबर - +91-9108800604
  • ईमेल आईडी- support@groww.in

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. ग्रो ऐप के मालिक का नाम क्या है?

Ans ग्रो एप्लीकेशन के मालिक का नाम ललित केसरी है और इनके साथ नीरज सैनी, हर्ष जैन, ईशान बंसल भी इस एप्लीकेशन के मालिक हैं।

Q2. Groww एप्लीकेशन कितना सुरक्षित है?

Ans ग्रो एप की गूगल प्ले स्टोर पर 900000 से ज्यादा लोगों ने 4.3 स्टार की रेटिंग दी है। इसके साथ ही इस एप्लीकेशन की 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुकी हैं। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह पूर्ण रूप से सुरक्षित है।

Q3. क्या ग्रो एप्लीकेशन के माध्यम से मैं म्यूचुअल फंड में भी इन्वेस्टमेंट कर सकता हूं?

Ans जी हां आप ग्रुप का यूज करके आसानी से म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments